First of all , How many of u know that there is a currency on Hindu God Lord Ram that started in Holland a European nation. Currency is known as RAAM. 1 RAAM= 10 Euros.
So, It is also a very strong currency started by Maharshi Mahesh Yogi’s Vedic City in 2003. The main aim is to bring RAM RAJYA in the world for the reason of Eradicate poverty and bring peace.
Benjamin Feldman, ‘Minister of Finance’ of the Maharishi movement, told BBC News Online the Raam could be used to battle poverty and create world peace.

Similarly, In the Netherlands, the Raam notes are accepted in Dutch shops at a fixed rate of 10 Euros per Raam. Therefore,
“There are now about 100,000 Raam notes in circulation.
It Seems like, That is not a lot but we are keeping a closed eye on it because it must never lead to confusion for the public,” the Dutch central bank spokesman said.
Shopkeepers can exchange their Raam notes at the Forties Bank branch in Roermond. So, they are trying to open many centers or money exchange shops for Raam.
Therefore, I personally very happy to know that Holland's government has no problem with Raam, its a great work by Maharishi Global Financing Research.

On February 24, 2002, Maharishi Vedic City began to distribute locally Raam Mudra, the currency of the Global Country of World Peace. The City Council adopted Raam Mudra as the ideal local currency to support economic development in the city and development of local businesses and organizations wishing to accept that currency.

Raam Mudra is available in beautiful one, five and ten Raam paper notes. There is a fixed exchange rate of one Raam for $10.
The Global Country of World Peace is dedicated to creating world peace through the establishment of a group of 40,000 Vedic Scholars in India, and the eradication of poverty throughout the world through large Vedic organic agriculture projects in developing countries that will raise the standard of living and quality of life in those countries and will help make those nations self-sufficient.
Of course, dollars are also accepted in the City, as are credit cards. Change of less than one Raam is given in US currency.
Hello दोस्तों एक बात फिर से आप सभी का स्वागत करता हूँ हमारे और आपके चैनल Tredning Newswala मैं
दोस्तों क्या आपको पता हैं दुनिया मैं एक देश ऐसा भी हैं जहा श्री राम जी के नाम पर नोट यानि की राम मुद्रा चलती हैं?
क्या आप जानते हैं उस नोट के बारे मैं जिस नोट पैर स्वयं श्री राम जी का फोटो अंकित हैं
तो आज हम आपको श्री राम करेंसी के बारे मैं बताने वाले हैं और ये भी बताने वाले हैं की उस नॉट को कब सुरु किया गया और आज राम मुद्रा की कीमत क्या हैं, और आप कैसे उस नोट से व्यापार कर सकते हैं
तो चलिए दोस्तों हम जानते हैं श्री राम करेंसी के बारे मैं
उसके पहले अगर आपने हमारे और आपके चैनल ट्रेंडिंग नेवसवाला को सब्सक्राइब नहीं किया हैं तो जल्द से जल्द सब्सक्राइब कर ले ताकि ऐसे न्यूज़ आप तक बिना किसी रुकावट के पहुंच जाये और आप आपने सामान्य ज्ञान बढ़ा सके |
और हां वीडियो को अंत तक जरूर देखना क्यों की अंत मैं ही एक नए युग की सुरुवात होती हैं
दोस्तों श्री राम जी हमारे पूर्वज हैं और सभी दुनिया के लिए भगवन हैं
आज अगर भारत की बात की जाये तो भारतीय नोटों पे गाँधी जी का फोटो हैं
कई देशभक्त चाहते हैं की सुबाष चंद्र बोस , बाबा साहेब आंबेडकर , भगत सिंह जैसे वीरो का भी नोटों पर फोटो हो |
खैर ये तो राजनीती हैं हमें इसमें नहीं पड़ना
पर क्या आप जानते हैं राम नाम वाले करेंसी नोट नीदरलैंड और अमेरिका (Netherlands and America) में इस्तेमाल हो रही हैं. हालांकि इन नोटों को वहां आधिकारिक मुद्रा नहीं माना गया है बल्कि ये एक खास सर्कल के भीतर इस्तेमाल होती है लेकिन ये इन दोनों ही देशों में चलन में है. इन नोटों पर भगवान राम (Lord Ram) की तस्वीर भी होती है.
अमेरिका मैं एक स्टेट हैं जिसका नाम आयोवा हैं वह की कुछ इस्ले या भी एक सोसाइटी के भीतर राम मुद्रा चलती है
यहां अमेरिकन इंडियन जनजाति आयवे के लोग रहते हैं. अमेरिका की इस सोसायटी के लोग महर्षि महेश योगी को मानते हैं. महर्षि वैदिक सिटी में बसे उनके अनुयायी कामों के बदलों में इस मुद्रा में लेनदेन करते हैं. साल 2002 में "द ग्लोबल कंट्री ऑफ वर्ल्ड पीस" नामक एक संस्था ने इस मुद्रा को जारी किया और समर्थकों में बांटा.
24 फरवरी 2002 से राम मुद्रा के लेनदेन की शुरुआत हुई. वैदिक सिटी के आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के लिए अमेरिकी सिटी काउंसिल ने इस मुद्रा को स्वीकार तो किया लेकिन कभी इसे लीगल टेंडर नहीं दिया. वैसे 35 अमेरिकी राज्यों में राम पर आधारित बॉन्ड चलते हैं.
एक राम मुद्रा का मूल्य 10 अमेरिकी डॉलर तय किया गया. इस तरह के तीन नोटों का मुद्रण हुआ. जिस नोट पर एक राम, उसका मूल्य 10 डॉलर, जिसपर दो, उसकी कीमत 20 डॉलर और जिसपर राम की तीन तस्वीरें छपी हुई हों, उसकी कीमत 20 अमेरिकी डॉलर के बराबर आंकी गई. आश्रम के भीतर सदस्य इनका इस्तेमाल आपस में करते हैं. आश्रम से बाहर जाने पर राम मुद्रा के मूल्य के बराबर डॉलर ले लेते हैं.
जबकि नीदरलैंड में राम मुद्रा को कानूनी मान्यता मिली हुई है. यहां राम की एक तस्वीर के बदले 10 यूरो मिलते हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि डच सेंट्रल बैंक के अनुसार इस समय नीदरलैंड में लगभग एक लाख राम मुद्राएं चलन में हैं. लोग बैंक में जाकर इस मुद्रा के बदले 10 यूरो ले सकते हैं.
बीबीसी की एक पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, साल 2003 में नीदरलैंड में क़रीब 100 दुकानों, 30 गाँवों और शहर के कुछ हिस्सों में राम मुद्रा चलती थी.
तो चलो दोस्तों अगर आप भी चाहते हैं की भारत मैं भी श्री राम मुद्रा चले तो प्लीज इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए उन्होंने , "अगर विदेशों में राम करेंसी चल सकती है, तो भारत में क्यों नहीं."
